Jamui News: घर या परिवार में जब कोई नन्हा मेहमान आता है, तो हजारों खुशियां अपने संग लाती है. हालांकि बिहार के जमुई में एक परिवार में दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां एक तरफ मां अस्पताल में बच्ची को जन्म दे रही थी. तो वहीं, उसी अस्पताल के दूसरे कमरे में बच्ची के पिता की मौत के बाद पोस्टमार्ट हो रहा था.

पिता की मौत के 12 घंटे बाद बच्ची ने लिया जन्म

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को झाझा के नरगंजो इलाके में एक डीजे वाहन के पलट जाने से चार युवकों की मौत हो गई थी. इन्हीं चार युवकों में से मोहम्मद चांद की भी मृत्यु हुई थी. मृतक मोहम्मद चांद की पत्नी ने उसी अस्पताल में अपने पति की मौत के मात्र 12 घंटे बाद एक बेटी को जन्म दिया. इसे आप महज संयोग कहे सकते है या भगवान की लीला, जिस अस्पताल में पिता के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसी अस्पताल के दूसरे कमरे उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया.

सभी आंखों में मंजर देख आ गए आंसू

पत्नी नवजात बच्ची को लेकर ही पति के शव से लिपटकर रोने लगी, जिसे देखकर गांव भर के लोगो के आंखों में आंसू आ गए. मृतक की पत्नी ने सरकार से मांग है कि उनकी नवजात बच्ची देखते हुए आर्थिक मदद की जाए. क्योंकि मात्र उनके पति ही उनका सहारा थे. अब उन्हें और उनके बच्चे को देखने वाला कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में भारी बवाल, आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर चारों तरफ से घेरकर हमला, कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल