मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पत्नी का मोबाइल छीनना पति को भारी पड़ गया. पत्नी ने पति को खाने में नशीली दवा खिलाकर बेहोश किया. इसके बाद बिजली का करंट लगा दिया और जमकर पिटाई की. पीड़ित पति गंभीर रूप से घायल है. पति ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

पूरा मामला थाना किशनी के ग्राम पदमपुर का है. कुसमरा चौकी क्षेत्र के यादव नगर में एक पत्नी ने पति के साथ जो किया, उसे सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खडे़ हो गए. पीड़ित प्रदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2007 में औरैया के बिधूना निवासी दीवान सिंह की पुत्री बेबी के साथ हुई है. पत्नी मोबाइल से किसी से बात करती है. शक होने पर मैंने मोबाइल अपने पास रख लिया. इसी बात पर पत्नी आपा खो बैठी. 18 मई को उसे खाने में नशीली दवा मिलाकर बेहोश कर दिया.

इसे भी पढ़ें – FIR लिखने के लिए महिला इंस्पेक्टर मांग रही थी पैसे, 50 हजार की रिश्वत लेते सिमरनजीत कौर गिरफ्तार

अगले दिन सुबह जब उसे होश आया तो करंट लगा कर जान से मारने की कोशिश की. इस दौरान 14 वर्षीय पुत्र अंश ने बिजली का तार हटा दिया. इतने पर भी पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और क्रिकेट खेलने वाले बैट से उसके सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया. बचाने आए पुत्र पर भी हमलावर हो गई. इस घटना के बाद ससुरालीजन भी आए, लेकिन पत्नी ने किसी की नहीं मानी. उसका इलाज मेडिकल कॉलेज सैफई में चल रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक