भोपाल. मध्य प्रदेश के भोपाल में एक शख्स ने अपनी पत्नी को पूरी मेहनत से पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया लेकिन जब पत्नी पढ़ लिखकर सब इंस्पेक्टर बन गई तो उसने पति के साथ रहने से साफ इनकार कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्नी ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दे दी है। इस मामले में पति का बयान भी सामने आया है। पति ने बताया कि शादी के समय ये कुछ भी नहीं करती थी लेकिन उसके बाद तीन-चार साल तक उसे पढ़ाया-लिखाया, ताकि अपने पैरों पर खड़ी हो सके।
पंडिताई कर भोपाल में रखकर उसे कोचिंग दी और अब अफसर बन गई तो अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊंचे पदों पर पहुंच गईं पत्नियों पति से तलाक लेने के लिए आवेदन दे रही हैं। इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में दोनों पक्षों को समझाकर उनकी काउंसिलिंग की जा रही है।