मंगलवार देर रात पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, घटना के बाद मौके पर पहुंची महिला की बहन ने इंस्पेक्टर पर दूसरी शादी करने के चलते हत्या का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर की साली का आरोप है कि जीजा का एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. वह उसी के साथ रहना चाहता था. इसलिए दीदी को रास्ता से हटाने के लिए गोली मार दी. वहीं इस घटना के बाद एसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.
पूरा मामला यूपी के कासगंज जिले का है. सिकंदपुर वैश्य थाने में सरकारी आवास पर इंस्पेक्टर की पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्या के आरोप इंस्पेक्टर पर ही लगाए गए हैं. एसपी कासगंज ने इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता को पत्नी आरती उर्फ दीप्ति की मौत के मामले में निलंबित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते कल 2 अगस्त की देर रात सिकंदरा थाने एसपीए डीआईजी भी पहुंचे. उन्होंने सिपाहियों से घटना की बाबत जानकारी हासिल की.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 2 अगस्त की देर रात मृतक महिला आरती का शव थाने परिसर के सरकारी आवास मिला था. आज बुधवार 3 अगस्त सुबह मृतका की मां ने दावा किया है है कि उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं कीए उसकी हत्या की गई है. आरती की मां ने अपने इंस्पेक्टर दामाद पर ही दहेज की मांग पूरी न होने पर तमंचे से गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
सिकंदरपुर थाने में प्रभारी के रूप में तैनात इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता इटावा जिले के भरथना के रहने वाले हैं. उनकी शादी 15 फरवरी 2016 को बिधूना, ओरैया निवासी स्व. अशोक कुमार पोरवाल की बेटी 33 वर्षीय आरती उर्फ दीप्ति के साथ हुई थी. मृतका की मां शशि प्रभा का आरोप है कि बेटी की शादी में करीब बीस लाख रुपए खर्च किए थे, मगर इससे विवेक और उसके स्वजन संतुष्ट नहीं हुए. विवेक और उसके स्वजन लगातार और दहेज की मांग कर रहे थे. इस दौरान उनके पति यानी आरती के पिता का निधन हो गया. मां का आसरोप है कि दामाद विवेक उन पर प्रापर्टी को खुद के नाम कराने के लिए दबाव बनाता रहा है. यह सब न करने पर ही मंगलवार 2 अगस्त की रात को उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
डीआइजी दीपक कुमार और एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना के संबंध में थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. डाग स्वायड और फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया. इसके बाद इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. आरती की मां शशि प्रभा का यह भी आरोप है कि इंस्पेक्टर विवेक गुप्ता शादी के बाद से ही उनकी बेटी आरती के साथ दुर्व्यवहार करता था. वह बहुत कम समय उसके साथ रही. ज्यादातर मायके में उनके पास ही रहती थी. आरती की मां का यह भी कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है, विवेक के कानपुर में एक युवती से प्रेम संबंध हैं. वह वहीं किसी स्कूल में पढ़ाती है. उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि विवेक ने उससे चार-पांच माह पूर्व शादी भी कर ली है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक