फिरोजपुर. जिले में एक गुमशुदगी का मामला सामने आया। पुलिस जांच में लगी रही लेकिन घटना का खुलासा उस समय हुआ जब गुमशुदा व्यक्ति का मोबाइल ट्रेस किया गया। यह मामला बड़ा पेचीदा था जिसमें अपने ही पति को उसकी पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया था।

दिल दहलाने वाली ऐसा देश किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने खुद रची थी वह भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर दरअसल बात यह है कि यह शादीशुदा जीवन में प्रेम प्रसंग का मामला था। गांव जीरा में अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति की महिला ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर डाली। उसने शव को पत्थरों व लोहे की जंजीरों से बांधकर ब्यास में बहा दिया।

पुलिस को उलझाने के लिए उसने छह दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई कि पति माता वैष्णो देवी गया था और लापता हो गया। हालांकि, मोबाइल फोन की लोकेशन और कॉल डिटेल ने सारा राज खोल दिया।


पुलिस ने हत्या के आरोप में 33 वर्षीय सुखदीप कौर व उसके प्रेमी हरजिंदर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक मृतक मंजीत सिंह का शव बरामद नहीं कर सकी है।

पुलिस ने मृतक ओके भाई से भी पूछताछ की जिसने अपनी भाभी के अवैध संबंध की जानकारी पुलिस को दी और उसके बाद ही पुलिस ने सुखदीप पर भी सख्ती की। सख्ती से पूछताछ में सुखदीप ने स्वीकारा कि उसने ही प्रेमी हरजिंदर सिंह निवासी गांव गंडीविंड (तरनतारन) व गुरलीन सिंह उर्फ मोटा निवासी मोहनपुर तरनतारन, अर्शदीप सिंह निवासी गांव सरहाली (तरनतारन), जगजीवन सिंह व हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी सिंह निवासी गंडीविंड (तरनतारन) के साथ पति की हत्या की थी। पुलिस ने सुखदीप कौर, प्रेमी हरजिंदर सिंह, गुरलीन सिंह व अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जगजीवन व हरदीप उर्फ हैप्पी की तलाश है।