दिल्ली. स्मॉर्टफोन के बढ़ते चलन के कारण लोग अक्सर मोबाइल में पासवर्ड लगाकर रखते हैं। लेकिन यहां हम आपको एक ऐसी घटना से रूबरू करा रहे हैं जहां मोबाइल पासवर्ड नहीं बताने के कारण एक शख्स की हत्या कर दी गई और इसे अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी थी।

मामला इंडोनेशिया का है जहां एक पत्नी ने अपने पति को इसलिए जिंदा जला दिया गया क्योंकि उसने उसे (पत्नी) को पासवर्ड नहीं बताया। इंडोनेशिया के तेंगारा प्रांत में रहने वाली इल्हान अयानी (25) का 26 वर्षीय पति डेडी पुरनामा के बीच मोबाइल पासवर्ड को लेकर झगड़ा हो गया। जब पति ने पासवर्ड बताने से मना किया तो पत्नी आगबबूला हो गई। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। पत्नी का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने पति पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।  फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कुछ दिन पहले भोपाल के फैमली कोर्ट में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला। इस मामले में एक स्मार्टफोन के कारण ही पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई। इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तो पहले उन्हें काउंसलिंग करने की नसीहत दी इसके बाद अपना रोचक फैसला सुनाया। जब कोर्ट में बहस शुरू हुई तो पता चला कि लड़ाई की वजह एक मोबाइल फोन है।