CRIME NEWS: राजधानी में युवक की हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई थी. अब पुलिस ने मर्डर के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस की मानें को हत्या की पूरी साजिश मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई थी. इस मामले में पुलिस ने कातिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि, वारदात के दिन शराब पीने के बहाने से आरोपी ने मृतक राशिद को रामघाट के एक सुनसान इलाके में बुलाया था.शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हुआ. फिर मुनीषद्दी ने राशिद के पेट पर पहले चाकू से वार किया. फिर गला रेतकर बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने लाश में आग लगाई और मौके से फरार हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक राशिद की पत्नी ने पूछताछ में बताया है कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. परेशान होकर यह बात उसने मुनीषद्दीन को बताई थी. फिर दोनों ने साथ मिलकर राशिद की हत्या की प्लानिंग की. पुलिस का कहना है कि दो जनवरी को वजीराबाद के रामघाट इलाके में एक युवक का शव जली हुई हालत में मिला था. शव के नजदीक खून के धब्बे मिले थे.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच में पुलिस ने मृतक की पहचान राशिद के तौर पर की थी. इसके बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी मुनीषद्दीन की पहचान हुई. हालांकि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को फिर रोहिणी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक