नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला के साथ दो घरेलू नौकर को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस बुधवार को दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस कर रोहित शेखर की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करेगी.

गौरतलब है कि रोहित शेखर तिवारी की मौत के बाद से हत्या का अंदेशा जताया जा रहा था. रोहित शेखर की मां उज्ज्वला तिवारी ने शादी के अगले दिन से ही पति-पत्नी के बीच अनबन की बात कहते हुए अपूर्वा पर रोहित की पैतृक संपत्ति पर नजर गड़ाए रहने की बात चुकी हैं. इस परिस्थिति में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा से पूछताछ करने के बाद उन्हें हिरासत में लिया है.