समस्तीपुर। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोरियारी वार्ड नंबर 46 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। मृतक 30 वर्षीय सोनू झा ई-रिक्शा चालक थे और 2017 में अस्मिता झा से उनकी शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

आपत्तिजनक हालत में देख लिया

वारदात शुक्रवार देर रात की है। अस्मिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो अपने प्रेमी हरिओम के साथ कमरे में थी, तभी नशे में धुत पति अचानक घर पहुंचा और उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद सोनू ने हरिओम से मारपीट शुरू कर दी। अस्मिता के अनुसार सोनू के नशे का फायदा उठाते हुए प्रेमी हरिओम ने केतली, डंडे और बिजली के तार से उसे बेरहमी से पीटा और फिर गला घोंटकर मार डाला। मौत की पुष्टि के लिए करंट भी दिया गया।

करंट से मौत का नाटक

शनिवार सुबह अस्मिता ने शोर मचाकर पति की करंट से मौत का नाटक किया, लेकिन जब सोनू के पिता टूनटून झा मौके पर पहुंचे तो कमरे में खून के छींटे, बिस्तर और दीवारें खून से सनी मिलीं। उन्होंने देखा कि शव पर गला घोंटे जाने, डंडों से मारपीट, आंखें सूजने और हाथ टूटने जैसे कई निशान थे। इसके अलावा शव पर करंट से जलने का निशान भी था।

हिरासत में लेकर पूछताछ

टूनटून झा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्मिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में अस्मिता ने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि प्रेमी हरिओम भी झगड़े में घायल हुआ है और इलाज के लिए अस्पताल भाग गया। पुलिस ने हरिओम की तलाश शुरू कर दी है।

जांच की जा रही

पुलिस को घटनास्थल से बिजली का नंगा तार, खून और कई संदिग्ध सबूत मिले हैं। एएसपी संजय पांडे ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।