Crime News. उत्तर प्रदेश के मेरठ में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर नेत्रहीन पति को मौत के घाट उतार दिया. जनपद के जानीखुर्द में नेत्रहीन पति की नौकरी पाकर प्रेमी से शादी करने के सपने देखने वाली पूनम और उसका प्रेमी बुधवार को जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए.
पूनम अपने प्रेमी के साथ मिलकर पांच साल से नरेंद्र को रास्ते से हटाने की फिराक में थी. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया. मृतक नरेंद्र पुत्र चांदराम निवासी पशु अस्पताल कंपाउंड सूरजकुंड जन्म से ही नेत्रहीन था. नरेंद्र पशु चिकित्सालय सूरजकुंड में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. नरेंद्र का विवाह 12 साल पहले पूनम पुत्री तेजपाल निवासी नई बस्ती टीपीनगर के साथ हुआ था.
इसे भी पढ़ें – धारदार हथियार से मां-बेटे की गला रेतकर हत्या, घर में खून से सने मिले दोनों के शव, मचा हड़कंप
पूनम का पांच साल से धीरज पुत्र हरिश्चंद निवासी लल्लापुरा नई बस्ती टीपीनगर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. धीरज पूनम से मिलने के लिए उसके घर भी जाने लगा था. इसको लेकर नरेंद्र की पूनम से कई बार कहासुनी भी हुई थी. इस दौरान धीरज ने पूनम से कहा कि अगर नरेंद्र को रास्ते से हटा देंगे तो उसकी नौकरी आश्रित कोटे से तुम्हें मिल जाएगी. इसके बाद दोनों शादी करके साथ रहेंगे.
नरेंद्र की पत्नी पूनम ने अगले दिन पोस्टमार्टम हाउस में नरेंद्र के शव की शिनाख्त की. पूनम ने नरेंद्र की हत्या करने का आरोप उसके परिवार वालों पर लगाकर मोर्चरी पर हंगामा भी किया. पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए भोला झाल से उसके घर तक करीब 150 सीसीटीवी चेक किए. जिसमें नरेंद्र के साथ धीरज, अमरदीप और चांद नजर आ गए. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक