अभय मिश्रा मऊगंज। Wife Murdered Husband By Her Lover: कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन जब यह सनक और बेवफाई की शक्ल अख्तियार कर ले, तो रूह कपां देने वाली वारदातों को जन्म देता है। मऊगंज पुलिस ने एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश किया है, जहां महज 20 दिन की ‘मोहब्बत’ की खातिर एक पत्नी ने अपने ही सुहाग का बेरहमी से कत्ल करवा दिया। कत्ल इतनी बेरहमी से किया गया है कि देख कर रोंगटे खड़े हो गए। लेकिन मृतक की पत्नी जिसने साथ जीने और मरने की कसमें खाई थी वो इस तरह आशिक के प्यार में अंधी हो गई थी कि अपने ही पति की सुपारी अपने प्रेमी को दे दी। हैरानी की बात यह है कि हत्या के दौरान फोन पर अपने पति की निर्मम हत्या की चीख-पुकार लाइव सुन रही थी।

अस्पताल में शुरू हुई ‘मौत की प्रेम कहानी’

मृतक सुधीर दहिया उर्फ लाला की पत्नी कंचन की मुलाकात कुछ समय पहले अस्पताल में आर्यन उर्फ गबरू से हुई थी। दरअसल, महिला का इलाज कराने उसका पति उसे लेकर अस्पताल गया था। इसी दौरान गबरू से कंचन की आखें लड़ गई और दोनों में प्यार हो गया।

मर्डर के आरोपी से लड़ा बैठी इश्क

महज 20 दिनों की इस नजदीकी ने कंचन के सिर पर इश्क का ऐसा जुनून सवार किया कि उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। उसे अंदाजा भी नहीं था कि जिस प्रेमी के लिए वह यह खौफनाक कदम उठा रही है, उसका दामन पहले से ही खून से सना हुआ है।

कत्ल की रात: फोन पर ‘लाइव’ सुनी पति की चीखें

29 और 30 दिसंबर की दरमियानी रात नेशनल हाईवे 135 (रीवा-मिर्जापुर रोड) पर जब हत्यारे सुधीर दहिया के चेहरे को ‘बके’ (धारदार हथियार) से गोद रहे थे, तब उसकी पत्नी कंचन अपने प्रेमी गबरू के साथ फोन पर जुड़ी हुई थी। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कंचन न केवल हत्यारों के संपर्क में थी, बल्कि वारदात के दौरान पल-पल की जानकारी ले रही थी और अपने पति की आखिरी चीखें सुन रही थी। हत्यारों ने सुधीर के चेहरे पर अनगिनत वार किए ताकि उसकी पहचान न हो सके।

पुलिस के सामने बहाए नकली आंसू

पति की हत्या करवाने के बाद आरोपी पत्नी ने लोगों के सामने नकली आंसू भी बहाए और दिखाया कि उसकी मौत से वह बिल्कुल टूट गई है। उसने मीडिया से रोते हुए कहा, ‘वह 10 सालों से एंबुलेंस चलाने का काम करते थे। ड्यूटी जाने के लिए निकले थे।’ बाईपास में मिले लोगों को भी उसने पहचानने से इनकार कर दिया और कहा कि रात में उन्होंने घर आने के लिए फोन किया था।

सरपंच की सूचना से खुला राज

30 दिसंबर को डगडौवा के सरपंच मोहम्मद अजीज ने हाईवे किनारे एक अज्ञात लाश होने की सूचना पुलिस को दी। चेहरा इस कदर क्षत-विक्षत था कि पहचान मुमकिन नहीं थी। लेकिन 31 दिसंबर को जब मृतक की शिनाख्त सतना निवासी सुधीर दहिया के रूप में हुई, तो पुलिस की शक की सुई घर वालों की ओर मुड़ गई।

शरण देने वाली महिला मित्र भी गिरफ्तार

पुलिस विवेचना में सामने आया कि हत्या के मुख्य आरोपी आर्यन उर्फ गबरू और बाबा पंडित शातिर अपराधी हैं, जो इंदौर के एक मर्डर केस में पहले से ही फरार चल रहे थे। हत्या के बाद इन दोनों को नईगढ़ी की रहने वाली संजना सिंह ने अपने घर में पनाह दी थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पत्नी कंचन और शरण देने वाली संजना सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

अपराध और सजा का चक्र

भले ही मृतक सुधीर दहिया का अपना भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा हो, लेकिन जिस तरह से उसकी जीवनसंगिनी ने ही उसके कत्ल की पटकथा लिखी, उसने समाज को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने धारा 103(1), 238(1), 61 और 249 (BNS) के तहत मामला दर्ज कर दोनों महिला आरोपियों को जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी गबरू और बाबा पंडित की तलाश जारी है। आज कंचन सलाखों के पीछे है और उसका 20 दिन का प्यार उसे उम्र भर की कालकोठरी की ओर ले जा रहा है। एक तरफ सुधीर की जान गई, तो दूसरी तरफ एक घर पूरी तरह तबाह हो गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H