अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। करगहर थाना परिसर से बुधवार की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाने में तैनात दरोगा ज्ञानदीप कुमार की पत्नी ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरोगा का परिवार मुजफ्फरपुर जिला के पारु का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

करगहर थाना परिसर में हुई इस घटना ने इलाके में शोक और हैरानी का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 5 महीने पहले मोतिहारी में हुई थी।

खबर अपडेट हो रही है…..