अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। करगहर थाना परिसर से बुधवार की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाने में तैनात दरोगा ज्ञानदीप कुमार की पत्नी ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरोगा का परिवार मुजफ्फरपुर जिला के पारु का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
करगहर थाना परिसर में हुई इस घटना ने इलाके में शोक और हैरानी का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 5 महीने पहले मोतिहारी में हुई थी।
पारिवारिक तनाव की बात आ रही सामने
दरअसल देर रात सब इंस्पेक्टर जब अपने आवास पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की पत्नी का शव फंदे से लटका हुआ है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गई। घटना के पीछे पारिवारिक तनाव की बात सामने आ रही है। शादी के बाद वह अपने पति ज्ञानदीप के साथ रोहतास जिले में ही रह रही थी।
घटना पर एसपी रौशन कुमार का बयान
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि, मामले की जानकारी मिली है। मृतका के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। परिजनों की उपस्थिति में ही एफएसएल की टीम घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करेगी। वहीं मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। परिजनों से आवेदन मिलने पर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें