लखनऊ. पीपीएस (ASP) अधिकारी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी ने खुदकुशी कर ली है. CB-CID में तैनात मुकेश प्रताप सिंह लखनऊ पुलिस लाइन में रहते हैं. उनकी पत्नी ने आवास पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. इसके पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची. फिलहाल शव को नीचे उतार लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. प्राथमिक जांच में पारिवारिक तनाव या अवसाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. कारण स्पष्ट नहीं है.

इसे भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद शव के लिए भिड़ गई 2 पत्नियां, मारपीट की आई नौबत, फिर पुलिस ने किया ये काम

एएसपी मुकेश प्रताप सिंह घटना के समय छुट्टी पर थे या ड्यूटी पर इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी उनके विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक घटना की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे.