हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना की मार झेल रहे मरीज रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए परेशान हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब ब्लैक फंगस के इलाज के लिए एंटीफंगल इंजेक्शन की किल्लत से जूझ रहे हैं. इसकी एक बानगी इंदौर में देखने को मिली. यहां अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस से पीड़ित अपने पति के लिए एक महिला सोशल मीडिया पर इंजेक्शन के लिए सरकार से गुहार लगा रही है. शहर के बाम्बे अस्पताल में भर्ती मरीज की पत्नी ने इंजेक्शन न मिलने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

जानकारी के मुताबिक वीडियो शहर के बाम्बे अस्पताल का है, यहां महिला ममता मंडलोई का पति ब्लैक फंगस से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. अस्पताल में उसे इलाज के इंजेक्शन न मिलने पर मरीज के पत्नी ने सरकार से वीडियो वायरल कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

वायरल वीडियो में महिला ये कहती हुई नजर आ रही है कि अस्पताल में बहुत बुरी हालत है, यहां किसी तरह का कोई इंजेक्शन नहीं मिल रहा. वहीं बाजार में भी हम इंजेक्शन के लिए भटक रहे हैं.

महिला ने कहा कि सरकार के आदेश के मुताबिक अस्पताल में उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन यहां अस्पताल में एंटी फंगल इंजेक्शन नहीं हैं. महिला वीडियो में बता रही है कि उसके मरीज की दिनोंदिन हालत खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि मरीजों की गंभीरता को समझें और जल्द से जल्द इंजेक्शन उपलब्ध कराएं, जिससे मरीजों की जान बच सके.

इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगस के एंटी फंगल इंजेक्शन के सरकार ने तय किए दाम, अब जानिए क्या हैं इनकी कीमतें

इंदौर के बाम्बे अस्पताल में भर्ती मरीज की पत्नी ने सरकार और जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि मेरा मरीज जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है, किसी भी वक्त जान जा सकती है. ऐसे में हाथ जोड़कर निवेदन है कि इंजेक्शन उपलब्ध कराएं. महिला ने कहा कि आज यानि मंगलवार को इंजेक्शन नहीं मिलते तो मैं अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर लूंगी.

इसे भी पढ़ें- चिरायु अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से फिर किया मना, इस बीजेपी नेता ने सीएम शिवराज से लगाई गुहार, कहा- गरीबों की मदद कीजिये