रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुजे की पत्नी को राज्य सरकार ने अनुकंपा नियुक्ति दी है. स्नेहा गिरेपुजे को दो वर्ष की परिवीक्षा पर पुलिस अकादमी, चंद्रखुरी में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें : हिंसा का अंधकार छोड़ मुख्यधारा की रोशनी में साथियों के साथ जानसी और जुनकी ने पहली बार मनाई दीपावली, देखिए वीडियो…

गृह (पुलिस) विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्नेहा गिरेपुजे को परिवीक्षाधीन अधिकारी को परिवीक्षा अवधि में पुलिस अकादमी द्वारा तैयार कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात ली जाने वाली परीक्षा में अनिवार्यतः सम्मिलित होकर वरिष्ठता का अंतिम रूप से निर्धारण करते समय पुलिस अकादमी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में प्राप्त अंकों को भी शामिल किया जा सकेगा. परिवीक्षा अवधि में परीक्षा में असफल रहने पर सेवाएं समाप्त की जा सकेगी.

इसके साथ नियुक्ति एक माह के समय सीमा में चिकित्सा एवं चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के शर्त के साथ की प्रत्याशा में की जा रही है. यदि चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र में कोई विपरीत तथ्य आते है, तो सेवाएं समाप्त की जा सकेगी.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें