जयपुर. राजस्थान में भाजपा सत्ता में वापसी के लिए सारे दांव चल रही है. सीएम वसुंधरा राजे रैलियों औऱ सभाओँ के जरिए मतदाताओं को साधने में लगी हैं लेकिन उनको सबसे बड़ी चुनौती उन्हीं के राज्य के एक आईपीएस अफसर की बीवी से मिलने वाली है.

वसुंधरा राजे हर हाल में राज्य की सत्ता में वापसी चाहती हैं. ऐसा लगता है उनके लिए राज्य में इस साल के अंत में होने वाले चुनाव आसान नहीं होंगे. इस बार वसुंधरा जहां पार्टी में अपने विरोधियों से जूझ रही हैं वहीं राज्य का ताकतवर राजपूत समुदाय वसुंधरा के खिलाफ मोर्चा खोले है. अब उनके लिए नया सिरदर्द उन्हीं के एक आईपीएस अफसर की पत्नी बन गई हैं.

सीएम के विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन से उनके खिलाफ मैदान में राजस्थान के आईपीएस अफसर पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी ने ताल ठोंक दी है. गौरतलब है कि पंकज चौधरी के खिलाफ वसुंधरा सरकार ने एक के बाद एक कई कार्रवाई की हैं. जिससे बेहद नाराज उनकी पत्नी मुकुल ने वसुंधरा को सबक सिखाने की ठानी है. खास बात ये है कि मुकुल की मां प्रदेश की कद्दावर नेता औऱ पूर्व मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसी हफ्ते से झालरापाटन में अपना बोरिया बिस्तर डाल दूंगी और वसुंधरा राजे को उनकी गलतियों का सबक सिखाकर ही वहां से हटूंगी. वैसे वसुंधरा के लिए इस तेज तर्रार नेत्री से उलझना आसान काम नहीं होगा.