दिल्ली. केरल के कांग्रेस सांसद अपनी पत्नी की वजह से ही शर्मसार हो गए. आखिरकार सांसद जी और उनकी पत्नी दोनों को माफी मांगनी पड़ी.
केरल से कांग्रेस के सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. आए दिन वे सोशल मीडिया पर कोई न कोई पोस्ट करती रहती हैं. इस बार सांसद जी की पत्नी ने हद कर दी. अन्ना लिंडा ईडन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि किस्मत रेप की तरह है. अगर आप उसको रोक नहीं सकते हैं तो उसका आनंद लीजिए.
अन्ना लिंडा ईडन ने फेसबुक पर एक वीडियो डालते हुए ये पोस्ट लिखा था. उन्होंने कैप्शन लिखा कि किस्मत बलात्कार की तरह है. अगर आप उसे रोक नहीं सकते तो उसका मजा लीजिए. बस, उनके इस बेहूदा बयान के बाद लोगों ने जमकर निशाने पर लिया. जिसके बाद उनको न सिर्फ पोस्ट हटानी पड़ी बल्कि उसके लिए माफी भी मांगनी पड़ी.