प्रमोद कुमार/ कैमूर। भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को जहर देकर मारने की कोशिश की। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की इस घटना में पीड़ित की पहचान पिंटू साह 32 वर्ष पिता भोला साह के रूप में हुई है। पीड़ित पिंटू साह ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि उसकी पत्नी सविता देवी दो बच्चों को लेकर पहले से भभुआ में रह रही थी जबकि दो बच्चे उसके साथ गांव में रहते थे। कुछ दिन पहले पत्नी ने उसे फोन कर भभुआ बुलाया और कहा कि बच्चों को साथ लेकर गांव चलेंगे।

दरवाजे पर बैठाकर दिया जहर मिला ब्रेड पकौड़ा

पिंटू जब भभुआ पहुंचा तो पत्नी ने उसे घर से थोड़ी दूरी पर एक दरवाजे पर बैठाया और खाने के लिए ब्रेड पकौड़ा दिया। पत्नी ने कहा कि वह बच्चों को लेकर आ रही है फिर साथ में चलेंगे। जैसे ही पिंटू ने ब्रेड पकौड़ा खाया थोड़ी ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसे चक्कर आने लगा और उल्टियां शुरू हो गईं।

महिला की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर

बगल में मौजूद एक महिला ने जब पिंटू की हालत देखी तो तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल पिंटू को सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

इलाज जारी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पिंटू की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि पत्नी ने जहर किस मकसद से खिलाया। पुलिस ने घटनास्थल से ब्रेड पकौड़े के कुछ अवशेष भी बरामद किए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जा सकता है।