पीलीभीत. पूरनपुर क्षेत्र में शराब पीने का विरोध करने पर सोमवार को भगवंतापुर गांव निवासी ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी रामा देवी (40) के पेट में दरांती से वार कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार भगवंतापुर गांव के ओमप्रकाश की शादी करीब दो दशक पहले सेहरामऊ उत्तरी के गांव बहादुरापुर निवासी रामादेवी से हुई थी. रामादेवी और ओमप्रकाश के चार संतानें हैं. बड़ी पुत्री पूजा की शादी हो चुकी है. ओमप्रकाश मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है. ओमप्रकाश शराब का आदी है. शराब पीने को लेकर अक्सर उसका पत्नी से झगड़ा होता रहता था. दो दिन पहले भी उसका पत्नी से विवाद हुआ था.

इसे भी पढ़ें – प्रेमी जोड़े ने होटल में लिया कमरा, फिर थोड़ी देर में आई आवाज, झांककर देखा तो दंग रह गए कर्मचारी, जानिए पूरा मामला

सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे ओमप्रकाश का पत्नी से फिर विवाद हुआ. जिस पर उसने पत्नी के पेट पर दरांती से वार कर लहूलुहान कर दिया. इससे रामादेवी की मौत हो गई. मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर शाम करीब सात बजे पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने ओमप्रकाश को घर से ही गिरफ्तार कर लिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक