Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने छोटे बेटे को लेकर पड़ोसी के साथ फरार हो गई. यह घटना 21 मार्च की रात की है, जब महिला अपने साथ 2 लाख 30 हजार रुपए और गहनों को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई. घटना के बाद महिला के पति ने बरियारपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पड़ोसी से बढ़ी नजदीकियां
महिला का पति जो कि कोलकाता में मजदूरी करता है, अपने काम से कभी-कभी मुजफ्फरपुर आता-जाता था. महिला और उसके पति के बीच लगातार विवाद चलता था, जिसके कारण महिला की पहचान पड़ोस के युवक से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और शुक्रवार रात महिला अपने बेटे को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई. शनिवार सुबह जब परिजनों को जानकारी मिली, तो सारा गांव हैरान रह गया.
पत्नी ने किया विश्वासघात
वहीं, महिला के पति ने बताया कि उसे पहले से जानकारी थी कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग पड़ोस के युवक से चल रहा था. उसने इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी बुलाई थी. पंचायत के दौरान प्रेमी ने धमकी दी थी कि वह होली के बाद उसकी पत्नी को उठा ले जाएगा. शुक्रवार की रात उसकी बात सच साबित हुई, जब उसकी पत्नी और पड़ोसी फरार हो गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें