जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 बच्चों की मां को सावन के महीने में मछली बनाने से इंकार करने पर उसके पति, सास-ससुर और ननदों ने मिलकर उसकी पिटाई की और फिर तीसरी मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने सावन के महीने में मछली बनाने से मना कर दिया था, जो उसके परिवार के सदस्यों को पसंद नहीं आया. इसके बाद पति और सास-ससुर ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
इसे भी पढ़ें – भूत उतरवाने आई थीं दो बहनें, तांत्रिक ने कमरे में ले जाकर उतार दिए कपड़े, फिर दोनाें बहनों से बारी-बारी किया रेप
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक