सतीश दुबे, डबरा। Wife Poured Hot Water On Husband: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या करने की कोशिश की। युवक सो रहा था, इसी दौरान महिला ने उस पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया और हथौड़े से हमला भी कर दिया। हादसे में घायल शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कान में गर्म पानी डाला, फिर शरीर पर उड़ेला
भितरवार कस्बे के वार्ड नंबर 3 का यह पूरा मामला है। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे खेती-किसानी करने वाला आकाश जाटव सो रहा था। तभी उसकी पत्नी पूजा जाटव ने उस पर खौलता पानी डाल दिया। पूजा ने पहले थोड़ा गर्म पानी आकाश के कान में डाला। जब वह उठा तो पूरी भगोने में भरा पानी उड़ेल दिया।
हथौड़े से किया हमला
इतना ही नहीं, उसने हथौड़े से भी हमला कर दिया, जिससे आकाश के कंधे पर लगा और वह चोटिल हो गया। परिवार के सदस्य तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
पति बोला- रोज करती है मारपीट
अस्पताल में आकाश ने बताया कि पूजा पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुकी है। वह रोज मारपीट करती है। आज उसने घर का सारा सामान भी बाहर फेंक दिया। दंपति के दो बच्चे हैं और महिला मानसिक बीमार बताई जा रही है। एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें