आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला अपने पति से रोज एक चीज की डिमांड करती थी, मांग पूरी नहीं होने पर झगड़ा हो जाता था. बताया जा रहा है कि पति राेजाना मोमोज लेकर नहीं आया तो पत्नी रूठकर मायके चली गई.

जानकारी के अनुसार मलपुरा की रहने वाली युवती की शादी 8 माह पूर्व पिनाहट के युवक से हुई थी. पति निजी फैक्ट्री में जूता बनाने का काम करता है. महिला का कहना है कि उसके पति ने शादी के बाद रोजाना मोमोज खिलाने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं कर पाया. इसको लेकर महिला ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी. परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद पति के रोज मोमोज लाने का वादा किया. इसके बाद दोनों में सुलह हो गई.

इसे भी पढ़ें – High Court का बड़ा फैसला: पत्नी के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए जरूर खबर…

काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि उसे खाने में मोमोज बहुत अधिक पसंद हैं. रोजाना शाम को खाना खाने से पहले मोमोज खाने का मन करता है. पति का यह बात शादी के बाद बता दी थी. पति ने भी इस खिलाने को लेकिर सहमति दी थी, लेकिन कुछ दिन पति ने ध्यान रखा पर बाद में मोमोज लाना बंद कर दिया. कई बार पति से इसको लेकर झगड़ा हुआ पर फिर भी वो उसका ख्याल नहीं रख रहा है.

महिला ने बताया कि परेशान होकर वो दो महीने पहले ससुराल से मायके चली आई. वहीं पति का कहना था कि फैक्ट्री से लौटते समय देर होने पर मोमोज नहीं मिलते हैं. कभी-कभी जल्दबाजी में भी भूल हो जाती है. आगे से कुछ भी हो जाए रोज मोमोज लेकर ही घर आउंगा. शर्त मानने पर दोनों समझौता कर साथ रहने को तैयार हो गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक