Crime News. उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक महिला अपने पति को छोड़ दो बच्चियों को लेकर अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है. महिला का कहना है कि मैं अपने प्रेमी के साथ रहूंगी और ये बच्चियां मेरे पति की हैं, इसलिए इन्हें रखने के लिए खर्च पति देगा.
आगरा में एक पत्नी ने अपने पति से अजीब डिमांड की है. उसका कहना है कि वो अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है. दोनों बेटियों को भी अपने साथ रखेगी और प्रेमी के साथ रहेगी. लेकिन खर्च पति को ही उठाना होगा. पति की भी जिद है कि वो अपनी पत्नी को एक रुपए भी नहीं देगा अगर वो अपने प्रेमी के साथ रही तो. मामला परिवार परामर्श केंद्र जा पहुंचा. जब महिला ने यह बात काउंसर के सामने कही तो वो बी हैरान रह गए. उसने कहा- पति मेरा और दोनों बेटियों का सारा खर्च दे. मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती हूं. लेकिन दोनों बेटियां पति से हुई हैं. इसलिए उनके खर्च की जिम्मेदारी पति की है.
इसे भी पढ़ें – 6 करोड़ की लागत से बनी पानी टंकी गिरी, दो की मौत, 15 घायल, CM योगी ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश
काउंसलर डॉ. अमित ने बताया कि दोनों की शादी के 10 साल हो चुके हैं. महिला हाथरस की है और युवक आगरा का है. दो लड़कियां हैं. पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता है और पत्नी को समय नहीं दे पाता था. पत्नी का कहना है कि इसलिए उसने अकेलेपन को दूर करने के लिए प्रेमी बना लिया है. कहा कि अब वह अपने प्रेमी के साथ दोनों लड़कियां लेकर रह भी रही है. बच्चे उसके पति के हैं तो खर्चा भी वही दे. प्रेमी पहले से शादीशुदा है और उसको भी अपनी पत्नी, बच्चों का खर्चा उठाना है. उस पर पहले से ही जिम्मेदारी है. काउंसलर ने कोई समझौता न होने पर दोनों को अगली तारीख दे दी है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक