Crime News. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को आशिक के साथ मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए पत्नी और प्रेमी को जेल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी शिवकुमार दिल्ली में रहकर काम करता था. जनवरी माह में वह घर आया था. 10 फरवरी को वह बिस्तर पर मरणासन्न अवस्था में मिला था. सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए रायबरेली ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की पूछताछ में पत्नी स्मृति उर्फ समिरती ने पति की मौत करंट की चपेट में आने से बताया था. हालांकि गले पर मिले निशान देख छोटे भाई राकेश ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस घटना की छानबीन करने लगी. स्मृति की मोबाइल की काल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस की शंका सही निकली. पुलिस ने स्मृति के प्रेमी कुलदीप सरोज को संग्रामगढ़ के उमरिया से पकड़ लिया. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों टूट गए.

इसे भी पढ़ें – हवस, हैवानित और हवालातः घुमाने के बहाने ले जाकर युवक ने लड़की के साथ रेप कर बनाया VIDEO, फिर जो किया…

स्मृति ने बताया कि घटना वाली रात वह पति के साथ शादी में गई थी. पति ने सुबह घर आने की बात कहकर उसे भेज दिया. मौका देख उसने प्रेमी कुलदीप को फोन कर घर बुलाया. कुछ देर बाद पति भी आ गया. दोनों के प्रेम प्रसंग की बात सामने आ गई. जिसके बाद प्रेमी संग मिलकर उसने पहले बिजली के केबल से गला कसकर मौत के घाट उतारा. इसके बाद उसके करंट का शॉक लगा दिया. ताकि उसकी मौत बिजली का करंट लगने की बात सामने आ सके. शुक्रवार को पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी आलापुर से दिखाते हुए जेल भेजा. थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बिजली का वायर और पेन ड्राइव बरामद हुई है. शिवकुमार के एक डेढ़ साल की बेटी भी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक