Bihar Crime: बांका जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आनंदपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसका शव छिपाने के लिए गांव किनारे नदी के पास बालू में गाड़ दिया। इस सनसनीखेज वारदात की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
मामूली विवाद के बाद पत्नी की हत्या
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान गांव निवासी शिवचरण दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद उसने पत्नी की जान ले ली। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी की यह दूसरी शादी थी और उस पर अपनी पहली पत्नी की हत्या का भी आरोप है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- पटना में भीषण सड़क हादसा, महोली फ्लाईओवर के नीचे कार-ट्रक टक्कर में 5 कारोबारियों की मौत
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें