पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले के भोपालपटनम क्षेत्र से दर्दनाक खबर निकल कर सामने आई है. कच्चे मकान में सो रहे बारेगुड़ा निवासी किसान गुरला शंकर ( 38) की आग से जलकर मौत हो गई है. मंगलवार सुबह प्रशासन, पुलिस और क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी ने घटनास्थल का मुआयना किया. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
बताया जा रहा है कि शंकर गुरला घर पर अकेला था, उसकी पत्नी अपनी 10 वर्षीय बेटी को लेकर मजदूरी करने तेलांगाना गई हुई थी. रोजी-रोटी की तलाश में जिले के ज्यादातर लोग मिर्ची तोड़ने तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की ओर पलायन करते हैं.
जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी ने बताया कि मृतक शारीरिक रूप से परेशान था. कल ज्यादा ठंडी होने की वजह से घर के अंदर उसने आग जलाई थी. यह भी आगजनी का कारण हो सकता है.
भोपालपटनम एसडीओपी अभिषेक सिंह ने कल देर रात बारेगुड़ा में किसान के घर मे आग लगने से किसान आग की चपेट में आ गया, जिसमें किसान की मौत हुई है. किसान शंकर गुरला घर पर अकेला था, उसका परिवार साथ नहीं था. भोपालपटनम की पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर सेम्पल लिया है. शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.