whatsapp

पत्नी का 4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाई तो प्रेमी से करा दी हत्या

एटा. उत्तर प्रदेश के एटा से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने दो दिन पहले हुई किसान की हत्या की घटना क पर्दाफाश कर दिया है. मामले में जो सच पुलिस के सामने आया है, उसे जानकर पुलिस भी दंग रह गई. पत्नी ने अपने सामने ही पति की प्रेमी और उसके साथी से गोली मारकर हत्या कराई थी.

दरअसल, पूरा मामला जिले के मिरहची थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग तमंचा, किसान का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. बुधवार सुबह ग्राम नगला श्याम निवासी किसान खूबचंद्र की पत्नी राजकुमारी, उसके प्रेमी गांव के ही अमन कुमार और साथी अतुल कुमार को गिरफ्तार किया है.

कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोप अमन ने स्वीकार किया उसका किसान खूबचंद्र की पत्नी राजकुमारी से चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच 6 महीने पहले खूबचंद्र ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिसको लेकर दोनों के साथ मारपीट भी हुई थी.

बताया जा रहा है कि खूबचंद्र तभी से पत्नी राजकुमारी की निगरानी करने लगा. इसके बाद पत्नी को मायके भेज दिया. वह ढाई माह पूर्व ही मायके से वापस आई थी. घटना को लेकर एसएसपी उदयशंकर सिंह ने बताया कि पत्नी ने ही पति को प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर हत्या की योजना बनाई थी. घटना वाले दिन घर से खेत पर जाने की सूचना पत्नी ने ही प्रेमी अमन और उसके साथी अतुल को मोबाइल फोन पर दी थी.

एसएसपी ने बताया कि स्वयं भी चोरी छिपे पति से दूरी बनाकर पीछे-पीछे गई और अपने सामने ही प्रेमी अमन और उसके साथी अतुल से पति की गोली मारकर हत्या करा दी. आरोपी अमन और उसके साथी अतुल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा सरसों के खेत से बरामद कर लिया है. वारदात के बाद पति की जेब से निकालकर लाया गया मोबाइल फोन राजकुमारी ने दूसरी मंजिल पर रखी कूड़े की बोरी में बरामद करा दिया है.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…

Related Articles

Back to top button