दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी में एक महिला की अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है। चरित्र शंका में पति ने पत्नी की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

मिर्ची बाबा की ‘मर्दानगी टेस्ट’ वाली याचिका खारिज: खर्चे के लिए कैंटीन में वकील ने जमा कराए 500 रुपये, रेप के आरोप में जेल में बंद हैं वैराग्यानंद

दरअसल, डिंडोरी जिले की शहपुरा पुलिस को 08 दिसंबर 2022 को मोबाइल से सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला की लाश देवरीकला गांव के चंदन सिंह धुर्वे के खेत में बने मकान में पड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तत्काल पहुंचे और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जांच में मृतिका की पहचान कंचनलता पति अजय सिंह उम्र करीब 23 साल निवासी बम्हनी थाना निवास जिला मंडला के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस बम्हनी गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतिका इसी साल रक्षाबंधन के समय अजय सिंह के साथ गांव में आकर पत्नी की तरह रह रही थी। इसके बाद पुलिस ने अजय सिंह को पकड़ा और पूछताछ की। पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह अपना जुर्म कबूल कर लिया।

खाद्य मंत्री के जिले में मिड डे मील में गड़बड़ झाला: अचलपुर स्कूल में बच्चों को नहीं मिल रहा भरपेट भोजन, ‘सरपंच चलाता है समूह’

अजय सिंह ने पुलिस को बताया कि वह काम करने बाहर गया था। 7 दिसंबर 2022 को जब घर आया तो पता चला कि उसकी पत्नी के पास मोबाइल है और रात में वह किसी से बातचीत करती है। जिससे उसने उसकी हत्या की साजिश रची। शाम को वह पत्नी कंचनलता को बाइक में बैठाकर देवरीकला-बढईगढ़ रोड पर मौसा चंदन सिंह के खेत में बने मकान पर लेकर गया और नाक में ईंट से वार कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जला दिया।

खाद्य मंत्री के जिले में मिड डे मील में गड़बड़ झाला: अचलपुर स्कूल में बच्चों को नहीं मिल रहा भरपेट भोजन, ‘सरपंच चलाता है समूह’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus