Wi-Fi Speed Tips: अक्सर घर में Wi-Fi लगा होने के बावजूद इंटरनेट स्लो हो जाता है. वीडियो बार-बार बफर करने लगते हैं और जरूरी काम अटक जाते हैं. लेकिन कुछ छोटी-छोटी गलतियां इसकी बड़ी वजह हो सकती हैं. अगर इन्हें ठीक कर लिया जाए तो आपका इंटरनेट पहले से कहीं ज्यादा तेज हो सकता है.
Also Read This: अब स्पैम कॉल्स और फ्रॉड मैसेज से मिलेगी छुटकारा, BSNL लेकर आया नया eSIM और सिक्योरिटी फीचर्स

Wi-Fi Speed Tips
शीशा और मेटल से बनती है रुकावट (Wi-Fi Speed Tips)
अगर आपका राउटर किसी बड़े शीशे के पास रखा है तो सिग्नल रिफ्लेक्ट होकर दूसरी दिशा में चले जाते हैं. इससे नेटवर्क कमजोर हो सकता है. यही नहीं, मेटल की चीजें भी वाई-फाई सिग्नल को रोकती हैं क्योंकि वे रेडियो वेव्स को पास नहीं होने देतीं. बेहतर होगा कि राउटर को ऐसी जगह रखें जहां न शीशा हो और न मेटल.
ब्लूटूथ डिवाइस रखें दूर (Wi-Fi Speed Tips)
वाई-फाई और ब्लूटूथ दोनों 2.4 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं. अगर आपने राउटर के पास ब्लूटूथ स्पीकर, माउस या कीबोर्ड जैसे गैजेट रखे हैं तो ये सिग्नल में दिक्कत पैदा कर सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि राउटर से इन डिवाइस को थोड़ी दूरी पर रखें.
Also Read This: Galaxy S25 FE की तस्वीरें हुईं लीक, डिजाइन ये होंगे बदलाव
अलमारी या फर्नीचर में न छुपाएं राउटर (Wi-Fi Speed Tips)
अगर राउटर को किसी लकड़ी की अलमारी या रैक के अंदर रख दिया जाए तो भी सिग्नल कमजोर हो जाते हैं. हमेशा राउटर को खुली और ऊंची जगह पर रखें और उसके एंटीना को सही दिशा में एडजस्ट करें. इससे कनेक्शन ज्यादा स्टेबल रहेगा.
माइक्रोवेव से बचाकर रखें (Wi-Fi Speed Tips)
माइक्रोवेव ओवन भी 2.4 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर काम करता है और उससे निकलने वाली रेडिएशन वाई-फाई सिग्नल को प्रभावित करती है. अगर आपका राउटर किचन में या माइक्रोवेव के पास रखा है तो उसे तुरंत वहां से हटा दें. राउटर को घर के बीचोंबीच लगाना सबसे अच्छा रहता है.
Also Read This: अगर स्लो है Wi-Fi, तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, स्पीड हो जाएगी तेज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें