इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। जंगली जानवर (Wild animals) कभी किसानों को तो कभी ग्रामीणों पर हमला बोल देते हैं। ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम जिले के एक गांव से सामने आया है, जहां लकड़बग्घा ने खेत में काम कर रहे किसान (Hyena attacks farmer) पर हमला बोलकर घायल कर दिया है। घायल किसानों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उमा भारती ने बता दिया BJP को मिल रही हैं कितनी सीटें? किया बड़ा दावा, कहा- 400 पार नहीं..!

नर्मदापुरम-सिवनी मालवा तहसील के ग्राम धमासा में आज सुबह लकड़बग्घा ने खेत में काम कर रहे किसान गोलू राठौर पर हमला कर गभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किसान के साथ उसका दोस्त भी था, जो लकड़बग्घा को देखकर एक पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़े युवक ने लकड़बग्घा को भगाने के लिये जोर जोर से पेड़ को हिलाया तब जाकर लकड़बग्घा भागा।घायल किसान गोलू को परिजनों ने सिवनी मालवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। वन विभाग की टीम घटना की जांच कर रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश से शिक्षकों में नाराजगीः भिखारियों को ढूंढने में लगाई शिक्षकों की ड्यूटी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H