अजयारविन्द नामदेव,शहडोल। जिले के ब्यौहारी पूर्व वन परिक्षेत्र के बेडरा बीट कंपार्टमेंट 167 अंतर्गत संदेहास्पद अवस्था में एक तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर वन मंडल अधिकारी सहित वन अमला घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भिजवाया। तेंदुए के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहरहाल वन विभाग की टीम उक्त मामले पर जांच की बात कह रही है।

Read More : ‘कलाकार’ की करतूतः फर्जी ID बनाकर विधायक और परिजन पर करता था अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने नामी नाट्य कलाकार को किया गिरफ्तार

वहीं इस पूरे मामले में शहडोल सीसीएफ पीके वर्मा का कहना है कि एक तेंदुए का शव मिला है। जिसका डाक्टरों की टीम पीएम कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किन परिस्थितियों में तेंदुए की मौत हुई है। तेंदुए का जबड़ा, नाखून, सही सलामत है। उसके मौत के दो तीन संभावनाएं हो सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus