संजय विश्वकर्मा, उमरिया। कौन कहता है कि शेर (Tiger) को डर नहीं लगता है। जिस तरह इंसान सहित हर पशु पक्षी और जीव जंतुओं को डर लगता है उसी तरह जंगल के राजा को (king of the jungle) भी डर लगता है। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) से आया एक वीडियो (Video) से पता चल रहा है।

वाइल्ड एलीफैंट कुनबे को एक साथ देखकर वनराज (शेर) पेड़ पर चढ़कर दुबक गया। यूं तो अपनी बेशुमार ताकत और तीक्ष्ण मस्तिष्क के धनी वनराज की जंगल में तूती बोलती है। शेर के सामने किसी वन्यजीव का आना अपनी मौत को निमंत्रण देना है, इसलिए शेर की आहट पाते ही वन्यजीव अपना रास्ता बदल लेते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तो वनराज की घिग्घी ही बंध गई। जब एकसाथ दर्जन भर वाइल्ड एलीफैंट को वनराज ने देखा तो चुपचाप पेड़ पर चढ़कर हाथियों के गुजरने का इंतजार करना उचित समझा। वनराज को क्या पता कि चुपके से पर्यटकों ने उसकी इस हरकत का वीडियो बना लिया है। पर्यटकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus