संजय विश्वकर्मा,उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली जानवर, पक्षियों और तितलियों की पहचान की गई है. तितलियां आधे इंच से लेकर एक फुट तक की लंबाई-चौड़ाई की हैं, जो पहली ही नजर में पर्यटकों का मन मोह लेती है. प्रबंधन अब टाईगर गणना के साथ-साथ पक्षियों और तितलियों की गणना की तैयारी कर रहा है. टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, बारहसिंघा, बाइसन जंगली सुअर, जंगली श्वान, चीतल, नीलगाय, चिंकारा सांभर जैसे पशुओं की 22 प्रजातियों के साथ-साथ लगभग 250 प्रकार की पक्षियों और 100 से ज्यादा किस्म की रंग-बिरंगी तितलियां मिली हैं.

‘भगवा’ पर बीजेपी-कांग्रेस ‘लाल’: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने भगवा गमछा जलाया, अब गा रहे रामधुन, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 फरवरी से 6 फरवरी 2022 तक चार दिवसीय “द्वितीय बांधवगढ़ पक्षी एवं तितली सर्वे आयोजित होने जा रहा है. सर्वे में देश के अनेक राज्यों जैसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अन्ध्राप्रदेश, गुजरात आदि से 200 से अधिक सम्बंधित विषय के विशेषज्ञों ने आवेदन प्रस्तुत किये हैं.

BREAKING: नेमावर हत्याकांड की होगी CBI जांच, CM ने की सिफारिश, 5 लोगों की हत्या मामले में 9 लोग बनाए गए हैं आरोपी

सर्वे के लिये विशेषज्ञों की 40 टीम बनाई जाएंगी. जिसमें प्रत्येक टीम में दो विशेषज्ञ एवं वन विभाग के कर्मचारी साथ मिल कर निश्चित दिनांक और स्थान पर रिज़र्व के अन्दर रह कर सर्वे में हिस्सा लेंगे. सर्वे से पक्षियों और तितलियों की प्रजातियों और उनके निवास स्थान की अति-महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus