संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो भालुओं की मौत से हड़कंप मच गया।मानपुर बफर के खम्हा बीट में अवयस्क नर भालू का शव मिला है। डॉग स्क्वाड की मदद से कुछ दूरी पर मादा भालू का भी शव बरामद हुा है।
हवस में हुए अंधेः दो नाबालिगों ने अधेड़ महिला से किया दुष्कर्म, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
वन्यप्राणी से संघर्ष से मौत की आशंका
दोनों शवों के सभी अवयव सुरक्षित पाए गए। वन अमले ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू की। घटनास्थल का संरक्षण कर पंचनामा बनाया गया। मेटल डिटेक्टर से शवों की जांच की गई। वाइल्डलाइफ हेल्थ ऑफिसर की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कर नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। प्राथमिक तौर पर अन्य वन्यप्राणी से संघर्ष से मौत की आशंका जताई गई है। बांधवगढ़ में पर्यटन के दौरान अक्सर भालू दिखाई देते है।
दो बाघों के संघर्ष के बाद बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
इधर शहडोल जिले की जयसिंहनगर रेंज की वनचाचर बीट में नर बाघ घायल मिला। लगातार तीन दिन सर्च और ट्रैकिंग अभियान चला। घायल बाघ हाथियों की मदद से मिला। फिर रेस्क्यू टीम और वन अमले ने मोर्चा संभाला। डार्ट गन से बेहोश कर सुरक्षित रेस्क्यू किया। मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल बाघ को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र के बहेरहा बाड़े में रखा गया। विशेषज्ञों की सतत निगरानी में बाघ का इलाज जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


