परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: खबर बगहा से है, जहां रिहायशी इलाके में अचानक एक जंगली भालू देखकर अफरा-तफरी मच गई. एक ओर खेतों में काम कर रहे किसानों और मजदूरों की चीख से पूरा इलाका गूंज उठा, तो वहीं एक कम्प्लेक्स में संचालित महिला थाना, साइबर थाना, यातायात थाना समेत SC-ST थाना के अधिकारीयों और पुलिस कर्मियों समेत स्थानीय लोगों में हाहाकार मच गया.

पगडंडियों से भागते नजर आए लोग

दरअसल, बगहा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब महिला थाना के सामने एक जंगली भालू अचानक सड़क पार करता दिखा. पहले तो लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब भालू खेतों से थाना की ओर बढ़ा, तो आसपास काम कर रहे किसानों-मजदूरों में डर और दहशत का माहौल बन गया. कई मजदूर किसान खेतों के पगडंडियों से भागते नजर आए. 

रेस्क्यू टीम को किया गया अलर्ट

लिहाजा VTR से भटके भालू की रिहायशी इलाके में चहलकदमी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. लोग छतों पर चढ़कर नजारा देखने लगे, लेकिन अब किसी अनहोनी की आशंका से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है. इधर एससी-एसटी थानाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद ने तत्काल वन विभाग को घटना की सूचना दी है, जिसके बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम को अलर्ट कर दिया गया है.

‘रोक लगाना बेहद जरूरी है’

सूचना पर VTR के बगहा रेंज अंतर्गत वन विभाग की टीम भालू को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश में जुट गई है, लेकिन इस घटना और भालू की चहलकदमी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. बता दें की भालू चीनी मिल-सेमरा मुख्य सड़क होते महिला थाना के पीछे नहर की ओर गन्ना की खेत में छिप गया है, जिसको लेकर लोग वन विभाग पर सवाल खड़े कर रहें हैं की आखिर इस तरह हर रोज कोई न कोई जंगली जीव जंतु या विषधर सांप रिहायशी क्षेत्रों में क्यों और कैसे पहुंच रहें हैं. इसपर समय रहते रोक लगाना बेहद जरूरी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: भारत-पाकिस्तान मामले पर बोले राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, कहा- ‘सरकार को चाहिए कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी चीजों की जानकारी सभी दलों के लोगों को दे’