संजय विश्वकर्मा, उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत बिरहुलिया में संचालित होटल पलाश कोठी में अचानक जंगली हाथी ने घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वहीं जंगली हाथी के हमले से होटल मैनेजर वाल्मीकि चतुर्वेदी भी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिसके बाद होटल स्टाफ ने जिला चिकित्सालय में उन्हें भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Republic Day 2024: सीएम डॉ मोहन ने बच्चों के साथ किया भोजन, की बातचीत, देखें तस्वीरें

उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र बिरहुलिया में संचालित पलाश कोठी रिसोर्ट मे जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाया है। इसमें पलाश कोठी मे लगे पेड़ पौधों को तो बर्बाद किया ही साथ ही जंगली हाथी ने पलाश कोठी के मैनेजर वाल्मिकी द्विवेदी को भी घायल कर दिया है। जिसमें होटल के मैनेजर वाल्मीकि द्विवेदी के शरीर पर कई जगह चोटे आई है।

Republic Day 2024: ध्वजारोहण के दौरान मचा बवाल, यहां भीम आर्मी  कार्यकर्ता और जनपद पंचायत कर्मचारी आपस में भिड़े, जानिए पूरा मामला 

फिलहाल उनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। जानकारी के अनुसार उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के रास्ते आए जंगली हाथियों ने बांधवगढ़ को अपना रहवास बना लिया है। ये कई झुंड मे बांधवगढ़ में विचरण करते रहते है। इन्हीं झुंड का एक हाथी कई दिनों से 9 से 10 बजे के बीच रिसोर्ट में चहल कदमी करता रहा। लेकिन जंगली हाथी गुरुवार की शाम 6.30 बजे रिसोर्ट में घुसा और रिसोर्ट के मैनेजर वाल्मिकी द्विवेदी को निशाना बनाया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H