रायपुर। 2 दिन पहले की बात है, जब 17-18 हाथियों का दल राजधानी रायपुर से मात्र 35 किलोमीटर दूर आरंग से लगे रिहायशी इलाकों में पहुंच गया था. इसे लेकर गांववालों में दहशत का माहौल था. वहीं इसकी धमक राजधानी में भी देखने को मिली. आनन-फानन में वनकर्मियों को तैनात किया गया और गांवों में मुनादी कराई गई.

बाद में हाथियों का दल आगे बढ़ते हुए राजधानी के निकट मंदिरहसौद तक पहुंच गया. दल में 17 से 18 हाथी थे, जो कि नारा और भानसोज गांव के पास नाला और अमरुद के एक फार्म हाउस के बीच मौजूद थे.

हालांकि राहत की सांस लोगों और वन विभाग ने तब ली, जब हाथियों का दल रायपुर-आरंग से 40 किलोमीटर दूर महानदी को पार महासमुंद की ओर चले गए.

आरंग में हाथियों के दल की तस्वीरें लेने की कोशिश मीडियाकर्मियों के साथ-साथ फोटोग्राफर्स भी करते रहे. जान जोखिम में डालकर कई तस्वीरें इन सबने निकालीं. सबसे करीब से हाथियों की तस्वीरें निकालीं आर्कियोलॉजिस्ट और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर जे आर भगत ने. इन्होंने 10 दिसंबर को ये तस्वीरें शाम साढ़े 4 बजे निकालीं.

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर जे आर भगत द्वारा निकाली गई हाथियों की तस्वीरें