रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सीएम डॉ रमन सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. उनके इस ऐलान के बाद अब जोगी कांग्रेस 11 फरवरी से इसका शंखनाद करने जा रही है. इसकी जानकारी मरवाही विधायक अमित जोगी ने आज एक प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी अपने इस निर्णय पर जनता की मुहर लगवाने 11 फरवरी को राजनांदगांव जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान हताश और दुखी हैं वहीं युवा बेरोजगार हैं, यहां महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है, व्यापारी दुखी हैं जिनका भाग्य बदलने के लिए अजीत जोगी ने सीएम डॉ रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि 2018 का चुनाव अब सीधे-सीधे डॉ रमन सिंह और अजीत जोगी के बीच होगा. अमित जोगी ने कहा कि एक वर्ष पहले इस संकल्प का अभियान हमने मरवाही के कोटनी से किया था और अब छत्तीसगढ़  के सारे फैसले छत्तीसगढ़ की धरती में छत्तीसगढ़ की जनता लेगी. अमित जोगी ने कहा कि संग्राम की शुरुआत हमने मुख्यमंत्री के गृह ग्राम ठाठापुर से की थी अब उसको अंजाम देने के लिए हम लोग 11 फरवरी को राजनांदगांव जा रहे हैं
इसके साथ ही अमित जोगी ने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाया है. अमित ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने प्रथम कार्यकाल में पारिवारिक हत्या करने की कोशिश की वे मुख्यमंत्री बनते ही मेरे और मेरे पिताजी के विरुद्ध ना जाने कितने CBI के प्रकरण दर्ज करा दिए. न्यायालय ने हमें इन सब से बाइज्जत बरी कर दिया.
अमित जोगी ने कहा कि अपने दूसरे कार्यकाल में सीएम ने जोगी के ऊपर हत्या और डकैती का झूठा मामला दर्ज कराकर उनकी राजनीतिक हत्या करने का प्रयास किया गया था उसे भी न्यायालय ने खारिज कर दिया था. अपने तीसरे कार्यकाल में उनके पिता अजीत जोगी की सामाजिक हत्या करने के लिए फर्जी कमेटी का सहारा लिया और उनका जाति प्रमाण पत्र को खारिज करने का प्रयास किया. लेकिन उच्च न्यायालय ने झूठा साबित कर दिया. अमित ने कहा  कि जोगी की पारिवारिक राजनीतिक और सामाजिक हत्या करने की कोशिश करने वालों से बदला लेने का अब समय आ गया है और यह बदला राजनांदगांव में सीएम के साथ चुनाव में सीधे मुकाबले से पूरा होगा.