मुंबई. हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार और दिवंगत एक्टर Rajesh Khanna पर जल्द ही एक बायोपिक बनने जा रही है. इस बायोपिक को जानी-मानी कोरियोग्राफर और ‘ओम शांति ओम’, ‘मैं हूं ना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं Farah Khan प्रोड्यूस करेंगी. Rajesh Khanna पर बनने वाली बायोपिक की कमान को Farah संभालेंगी, तो वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे अभिनेता और निर्माता Nikhil Dwedi निखिल द्विवेदी.
बता दें कि एक्टर Rajesh Khanna पर बनने वाली बायोपिक उनपर गौतम चिंतामणि द्वारा लिखी किताब ‘द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना: डार्क स्टार’ पर आधारित होगी. इस फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ फराह खान किताब के लेखक के साथ इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखेंगी.
इसे भी पढ़ें – वाराणसी में शुरू हुआ काशी फिल्म महोत्सव का पहला संस्करण, स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा महोत्सव …
राजेश खन्ना की बायोपिक के बारे में Farah Khan ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “हां, मैंने राजेश खन्ना पर गौतम चिंतामणी की लिखी किताब पढ़ी है, जो कि बेहद दिलचस्प किताब है. इसपर फिल्म बनाने को लेकर हमारी बातचीत हो रही है. इसपर फिलहाल मैं और अधिक कुछ नहीं कह सकती हूं.”
इस संबंध में फिल्म के निर्माता Nikhil Dwedi कहते हैं कि “हां, मैंने गौतम चिंतामणि की किताब ‘डार्क स्टार’ के अधिकार खरीदे हैं और मैं इसपर फिल्म बनाने को लेकर फराह खान से चर्चा कर रहा हूं. फिलहाल मैं इस संबंध में इतना ही बता सकता हूं. जब भी फिल्म को लेकर और प्रगति होगी मैं इस बारे में सभी को सूचित करूंगा. मैं बड़े पर्दे पर Rajesh Khanna की कहानी को पेश करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं.”
इसे भी पढ़ें – Kapil Sharma ने फिल्म RRR को लेकर Alia Bhatt से किया ऐसा सवाल, सुनकर शरमा से लाल हो गई एक्ट्रेस …
बता दें कि राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था और उन्होंने 1966 में चेतन आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आखिरी खत’ से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था. ‘सुपरस्टार’ शब्द ही राजेश खन्ना की लोकप्रियता को देखते हुए बना था. अपने दौर में लड़कियों में उनकी फैन फॉलोइंग अभूतपूर्व थी और उनके प्रति प्रेम दर्शाने के लिए लड़कियों द्वारा खून से सने खत लिखे जाने की घटनाएं भी सामने आईं थीं.
Rajesh Khanna पर बनने वाली बायोपिक में उनका टाइटल किरदार कौन निभाएगा, फिलहाल इससे लेकर कोई मेकर्स ने कोई ऐलान नहीं किया है और मेकर्स की तरफ से इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि फिल्म की शूटिंग कब शूरू होगी.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक