तकनीक की दुनिया में इंसान इतनी तेजी से तरक्की कर रहा है कि आने वाले कुछ ही सालों में आपकी टीवी से कोई व्यक्ति निकलकर बाहर आ जाए, तो हैरान मत होइएगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आज लोग अपने काम को आसान करने में लगे हुए हैं. चैट बॉट बनाए जा रहे हैं जो इंसान की ही तरह बात करने में सक्षम है और अपने से, सवाल सुनकर प्रतिक्रिया देने में भी माहिर है. अब फेसबुक की कंपनी मेटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित होने वाले एक खास तरह के चैटबॉट (AI chatbot) को बनाने का फैसला किया है, जो अगर कामयाब होता है, तो लोग 150 साल पहले मर चुके दुनिया के एक प्रसिद्ध राजनेता से चैटिंग कर पाएंगे.

अब्राहम लिंकन की तरह बात करेगा चैटबॉट

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इनमें से एक चैटबॉट अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की तरह बात कर सकता है. इसके साथ ही दूसरा चैटबॉट ट्रेवल ऑप्शन के बारे में बात करता है. कथित तौर पर यह चैटबॉट यूजर्स को सर्च फंक्शन के साथ-साथ अपनी रिकमेन्डेशन भी देगा.

अलग-अलग टॉपिक पर ले सकेंगे सलाह

जानकारी के मुताबिक, पर्सनैलिटी बेस्ड ये चैटबॉट से किसी एक टॉपिक पर चर्चा की जा सकती है. यह यूजर्स को अलग-अलग टॉपिक पर सलाह या फिर सही फैसला लेने में भी मदद कर सकता है. यह चैटबॉट यूजर्स को मेटा ऐप्स पर सर्चिंग का नया तरीका भी दे सकता है. साथ ही यह रिकमेंडेशन भी दे सकेगा और यह कई लोगों के लिए काफी मजेदार भी साबित हो सकता है. इस अपकमिंग चैटबॉट की मदद से यूजर्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आगे निकलना चाहती है.