रायपुर. प्रदेश में शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए चल रहे अभियान नो व्हीकल डे को तीन साल पूरा हो गया है. इस अवसर पर रायपुर में 3 दिसंबर को महापौर प्रमोद दुबे सहित 40 संस्थाओं के माध्यम से 36वां नो व्हीकल डे मनाया जाएगा. सोमवार को सुभाष स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम भी होगा. जिसमें छात्रों के अलावा मिस इंडिया ट्रांस क्वीन वीना सेंद्रे भी नृत्य प्रस्तुती देगी.

जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह 7 बजे सुभाष स्टेडियम से इसकी शुरुआत होगी. जहां से यह साइकिल रैली शहर के कई चौक से निकल कर नगर निगम मुख्यालय होते हुए नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंचेगी और वहां रंगारंग कार्यक्रम होगा. नो व्हीकल डे की शुरुआत 3 दिसंबर 2015 को हुई थी. जो आज 36 महीने से लगातार शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए कई संगठनों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.  इसमें एक दिन के लिए प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को छोड़कर साइकिल या फिर पैदाल चलने की अपील किया गया है.

महापौर प्रमोद दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि 2015 से 2018 तक इन तीन साल में शहर को साफ सुथरा, हरा-भरा औऱ स्वच्छ रखने में जनता ने काफी सहयोग दिया है. इस अभियान से शहर में प्रदूषण कम हुआ है. स्कूल औऱ कॉलेज के छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगे इसी तरह सहयोग करते रहे औऱ शहर को प्रदूषण मुक्त शहर बनाएं.