राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आगामी दिनों में संगठन के चुनाव होने हैं। इसके लिए भाजपा ने जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। लेकिन इससे पहले भाजपा ज्वॉइन कर पद ले रहे बाहरी नेताओं के लिए लक्ष्मण रेखा खींचने की तैयारी शुरू हो गई है।

MP में होगा छात्र संघ चुनाव! उच्च शिक्षा मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान, भारत में विदेशी मानसिकता से रह रहे लोगों को लेकर जानिए क्या कहा

सूत्रों के मुताबिक, दूसरे दलों से आए नेताओं को कितना पद दिया जाना है, इसका दायरा यह तय किया जाएगा। वहीं, भाजपा के दरी उठाने से लेकर हर जिम्मेदारी निभाने वाले नेताओं को पद देकर सम्मान दिया जाएगा।

न इनके साथ, न उनके साथ…निर्मला सप्रे किसके साथ? भाजपा कार्यालय में दिया बड़ा बयान, कहा- मैंने नहीं ली BJP की सदस्यता

बताया जा रहा है कि संगठन अपने मूल कार्यकर्ताओं को आगे लाने के लिए कवायद कर रहा है। चुनाव शुरू होने से पहले बीजेपी गाइडलाइन जारी कर सकती है। युवाओं को अधिक मौका मिलेगा। संगठन चुनाव के बाद बीजेपी बदली नजर आएगी। बूथ स्तर पर सबको स्थान मिलेगा। लेकिन मण्डल स्तर से क्राइटेरिया लागू किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m