यूपी की सियासत से दिल्ली तक हलचल मची है. चाहे वह मामला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और योगी आदित्यनाथ के बीच का मामला हो या फिर सपा मुखिया अखिलेश यादव की बयानबाजी का. अखिलेश यादव लगातार चौंकाने वाले बयान दे रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान का जिक्र कर नई चर्चा छेड़ दी है.

अखिलेश यादव का यह बयान आगामी उपचुनावों और राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अहम माना जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया अलायंस जब बना था, और मुझे याद है जब नीतीश कुमार जी ने बनाया था तो उन्होंने यही पक्ष रखा था कि रीजनल पार्टियां जो जहां जितनी मजबूत हैं उनको फ्री हैंड दिया जाए और उनके माध्यम से और जो और दूसरे दल हैं वो चुनाव लड़ें. जब रिजल्ट आए तो वो दिख रहा है जो कभी नीतीश कुमार जी ने कहा था.

पूर्व BJP विधायक उदयभान करवरिया नैनी सेंट्रल जेल से रिहा, इस मामले में काट रहे थे आजीवन कारावास की सजा

अखिलेश यादव ने कहा कि जहां से India Alliance बना था. इंडिया अलायंस का जो लाभ मिला वह यह था कि एक नेशनल नैरेटिव बना कि कोई है जो बीजेपी का मुकाबला कर सकता है. इंडिया अलायंस के अंदर जो क्षेत्रीय दल थे, जो जिस प्रदेश में था उसने अपने हिसाब से परिस्थितियां समझीं और उस हिसाब से जो लड़ाई लड़ी उसका परिणाम है कि बीजेपी को रोका जा सका.

योगी नहीं ये शख्स हो सकते हैं अगले सीएम, अखिलेश के इस दावे ने यूपी की सियासत में मचाया भूचाल!

पश्चिम बंगाल का जिक्र कर अखिलेश ने कहा कि ममता जी ने सीधी लड़ाई लड़ी. दिल्ली में थोड़ा चूक गए, एमपी में नुकसान हुआ. बिहार में हम थोड़ा चूक गए. हमें उम्मीद थी कि बिहार, एमपी, तेलंगाना में अच्छा होगा लेकिन नहीं हुआ. अखिलेश यादव का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक पंडितों का मनाना है कि आगामी विधानसभा चुनावों में अलायंस भले हो लेकिन कमान क्षेत्रीय पार्टियों के हाथ में ही रहेगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m