नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई. इस मौके पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में अपना संगठन बनाएगी. क्योंकि बिना मज़बूत संगठन के चुनाव नहीं जीता जा सकता है. उन्होंने कहा कि AAP इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. हमें जो भी सीटें मिलेंगी, उन पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सारी सीटें जीतेंगे.
अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की 12वीं राष्ट्रीय परिषद् और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे. बैठक में 2024 के आम चुनाव की तैयारियों, पार्टी के संगठन विस्तार पर चर्चा हुई.
इस दौरान केजरीवाल ने आप नेताओं को जेल भेजने को लेकर बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना भी साधा. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बीते 12 सालों में मजबूत दस्तक दी है. उसी का नतीजा है कि आज विरोधी भी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आने वाले दिनों में सभी चुनावों को मजबूती से लड़ेंगे. हरियाणा विधानसभा को हम मजबूती से लड़ेंगे.
केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से जुटना होगा. उन्होंने कहा कि आप अगले साल होने वाले हरियाणा विधानसभा का चुनाव सरकार बनाने के इरादे से पूरी ताकत लगाकर लड़ेगी. AAP के जो पांच नेता आज जेल में हैं, वो हमारे हीरो हैं और हमें उन सभी पर बहुत गर्व है.