नई दिल्ली. दिल्ली को लेकर केंद्र सरकार के अध्यादेश को राज्यसभा में गिराने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विपक्ष का समर्थन जुटाएंगे.
मंगलवार को वे कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. सांसद संजय सिंह ने बताया कि इसके बाद केजरीवाल देशभर के दलों से इसे लेकर बातचीत करेंगे. पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का अध्यादेश बाबा साहब डॉ. आंबेडकर द्वारा लिखे संविधान और संघीय ढांचे को खत्म करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कार्रवाई है.
वह 23 मई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे और 24 मई को उद्धव ठाकरे व 25 को शरद पवार से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र ने जो किया वह केजरीवाल या किसी आम आदमी पार्टी का सवाल नहीं है.
11 को महारैली करेंगे
केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी 11 जून को महारैली करेगी. आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने यह घोषणा की. महारैली में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. पार्टी कार्यालय में सोमवार को पत्रकारवार्ता कर गोपाल राय ने कहा कि देश की राजधानी में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. उसे बचाने के लिए खड़ा होना पड़ेगा.