हेमंत शर्मा, इंदौर। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है, वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी से लगातार भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले नेताओं की रोज नई सूची सामने आ रही है। इसी को लेकर पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि कांग्रेस से 14,700 लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उनके ट्वीट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर नरोत्तम मिश्रा कोई भी 50 लोगों का नाम और मोबाइल नंबर दे दें, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा हो तो वह स्वयं उन्हें 50 हजार का इनाम देंगे।
रोटियां सेंकना बंद करनी चाहिए
कहा कि नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारने के बाद बौरा गए हैं। गर्मी में अमूमन आम बौराता है अब वह बौरा रहे हैं। कहा कि भारतीय जनता पार्टी किराये के लोगों को कार्यालय के बाहर खड़ा कराकर सदस्यता ग्रहण करवा रही है। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराने वाली संस्थान को भी फर्जी कहा। उन्होंने आगे नरोत्तम मिश्रा पर कांग्रेस के नाम पर रोटी सेंकने का आरोप भी लगाया और कहा कि उन्हें दतिया वापस चले जाना चाहिए और कांग्रेस के नाम पर रोटियां सेंकना बंद करनी चाहिए।
कार्यकर्ताओं की 2 लाख के पार होगी
50 हजार का इनाम वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार किया है। नरेंद्र सलूजा ने कहा कि 50 हजार और कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी में आने के लिए वेटिंग लिस्ट में है। उन्होंने कहा कि अभी जो 16 हज़ार लोगों का आंकड़ा बताया है, वह पदाधिकारीयों का है। अगर कार्यकर्ताओं की संख्या देखें तो वह 2 लाख के पार होगी। वहीं उन्होंने नरोत्तम मिश्रा पर उठे सवाल पर कहा कि उन्होंने कई जिलों को कांग्रेसमुक्त कर दिया है जिसमें इंदौर, सतना और छिंदवाड़ा भी शामिल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक