ग्वालियर, कर्ण मिश्रा। मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तस्वीर साफ़ कर दी है। भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। Lalluram.com से खास बातचीत में टिकिट मिलने के बाद फूल सिंह बरैया ने कहा कि इस बार भिंड सीट पर इतिहास बदलने जा रहा है। क्योंकि भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है। मैं पार्टी का नेचुरल कैंडिडेट हूं और मैं जहां पर लडूंगा, वहां का जादू भी देखने मिलेगा। इस बार मेरी तरफ से जनता चुनाव लड़ेगी।

जिस वक्त भारतीय जनता पार्टी ने देश में डेमोक्रेसी को खत्म कर दिया है उस समय में भिंड लोकसभा सीट पर किस तरह के परिणाम कांग्रेस पार्टी के हित में आते हैं। मुझे पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, मैं पार्टी को सीट निकाल कर दूंगा यह मेरी जिम्मेदारी है।

कौन हैं कमलेश्वर पटेल जिन्हें कांग्रेस ने दिया लोकसभा का टिकट ? शिवराज के विश्वामित्र ने हराया था विधानसभा चुनाव, अब राजेश मिश्रा से होगा सीधी में सीधा मुकाबला

फूल सिंह बरैया ने आगे कहा कि 2024 में कांग्रेस इंडिया गठबंधन है उसकी सरकार बनेगी। मोदी जी को जनता ने समझ लिया है। अगर वह लगातार बने रहे तो देश के पढ़े-लिखे नौजवान को नौकरी नहीं मिलेगी तो क्या यह डाकू बनेंगे? 1989 से बीजेपी लगातार लोकसभा सीट पर काबिज है। लेकिन मेरे लिए यह कोई चुनौती नहीं है। यहां पर इस बार कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। लोगों के बीच फूल सिंह बरैया का काम देखने में मिल जाएगा। 

सागर सीट पर BJP की जीत का रिकॉर्ड क्या कायम रख पाएंगी लता वानखेड़े, या इस बार कांग्रेस मारेगी बाजी, जानिए क्या है यहां का इतिहास

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मेरी बात नहीं मानी 

बरैया ने कहा कि चुनाव में कैंडिडेट का भी बहुत बड़ा रोल होता है। कांग्रेस पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बना दिया है, अब उसका करिश्मा देखने को मिलेगा। मैं भिंड लोकसभा सीट को बहुत अच्छे से जानता हूं। इसलिए पार्टी को सीट जीत कर दूंगा। विधानसभा चुनाव के दौरान मेने पार्टी को फार्मूला दिया था लेकिन पार्टी ने मेरी बात नहीं मानी। इसलिए अब मैं उस वक्त की तरह बात नहीं करूंगा क्योंकि पार्टी ने मेरी बात नहीं मानी तो मेरा फार्मूला वैसे ही खराब हो जाएगा। लेकिन मेरा फार्मूला आज भी परफेक्ट है।

पार्टी जिस दिन भी मुझे ट्राई करेगी मैं भारतीय जनता पार्टी को इस मध्य प्रदेश में 50 विधायक नहीं जीतने दूंगा। इसका मेरे पास पूरा कैलकुलेशन है। लोकसभा के लिए भी मेरे पास कैलकुलेशन है लेकिन इस बार उसका मैं दावा नहीं कर रहा हूं। इस बार भिंड लोकसभा सीट पर इतिहास बदलने जा रहा है।

मंडला से ओमकार मरकाम को टिकट, 10 साल बाद BJP प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते से होगा मुकाबला

जब लड़े तब हारे   

गौरतलब है कि फूल सिंह बरैया इससे पहले भी भिंड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके है। वे समता समाज पार्टी और बहुजन संघर्ष दल के टिकट पर चुनाव लड़े हैं। फूल सिंह बरैया 2004 में पहली बार भिंड लोकसभा सीट पर चुनाव समता समाज पार्टी के टिकट पर लड़े थे। उन्हें 6.21% वोट दर हासिल होने के साथ कुल 59679 वोट मिले थे और करारी हार का सामना करना पड़ा था।

 MP में बीजेपी-कांग्रेस के इन प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला, तस्वीरों के साथ देखिए पूरी डिटेल

दूसरी बार 2014 में भी वे भिंड लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में उतरे थे। उस बार वे बहुजन संघर्ष दल के टिकट पर चुनाव लड़े और 2.12% वोट दर हासिल करते हुए महज 20403 वोट हासिल किया और 2004 की अपेक्षा उन्हें और बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार फूल सिंह बरैया कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उनके सामने BJP से वर्तमान सांसद संध्या राय को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में देखना होगा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भिंड सीट से किसे जीत हासिल होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H