अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर बाइक से 800 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मकान मालिक को पत्नी के प्रेगनेंट होनी की बात कह कर वहां कमरा लिया था।

क्या है मामला

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग को खैरहा थाना क्षेत्र के सिरौजा का रहने वाला 20 वर्षीय युवक अंकुश शाहू 18 जनवरी को बहला फुसला कर बाइक से 800 किलोमीटर का सफर तय कर धार जिले के पीथमपुर में एक किराए के मकान में लगा। जहां आरोपी ने मकान मालिक को नाबालिग को पत्नी बना कर और प्रेग्नेंट होने की बात कहकर किराए का मकान लिया था। इसके बाद नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

चलती ट्रक में दारू पार्टी: नशे की हालत में ड्राइवर ने लग्जरी कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचा परिवार

परिजनों ने की शिकायत

वहीं नाबालिग के लापाता होने पर परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद धनपुरी पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि, युवक नाबालिग को अपहरण कर धार जिले के पीथमपुर में किराए के मकान में रह रहा था। शहडोल पुलिस टीम नाबालिग को धार जिले के पीथमपुर से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद दुराचार पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश के जेल भेज दिया। वहीं आरोपी युवक की खैरहा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज थी।

लंगड़ी चाल ने पुलिस को चोर तक पहुंचायाः तीन चोरों से 10 लाख का सामान बरामद, पूछताछ में होंगे और खुलासे

जानकारी देते हुए शहडोल एडिशनल एसपी ने बताया कि एक युवक द्वार एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने की शिकायत पर धार जिले के पीथमपुर से नाबालिग को बरामद किया। इस दौरान आरोपी युवक नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर करता रहा। आरोपी युवक के विरुद्ध आवश्यक धाराओं का इजाफा करते हुए इसे गिरफ्तार के लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H