प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आरपीएफ आईजी 13 जनवरी को डोंगरगढ़ पोस्ट का वार्षिक निरीक्षण करने जाने वाले है. लेकिन पिछले दिनों रेल मंत्री ने सैलून की नवाबशाही को रोकने के लिए रेल अफसरों को कहा था, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या आरपीएफ आईजी सिर्फ एक थाने का निरीक्षण करने के लिए बिलासपुर से डोंगरगढ़ जाएंगे ?
जबकि डोंगरगढ़ से पहले राजनांदगांव आरपीएफ पोस्ट भी पड़ता है. यदि एक बार में आरपीएफ के अधिकारी दो-तीन थानों का निरीक्षण एक साथ कर ले तो रेलवे के राजस्व की बचत होगी. दरअसल रेल अफसर आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण एक साथ नहीं करते है. 1-1 थानों का निरीक्षण करते है और फिर कुछ दिनों बाद दूसरे थाने का.
वहीं वार्षिक निरीक्षण के दौरान अक्सर अधिकारी निरीक्षण के साथ-साथ आस-पास के पिकनिक स्पॉट की भी सैर अपने परिवार के साथ कर लेते है. अब हालांकि इस निरीक्षण के होने तक का इंतेजार करना होगा कि यहां निरीक्षण के बाद अधिकारी पिकनिक जाते है या सिर्फ निरीक्षण कर वापस लौट जाते है.
बता दें कि नागपुर रेल मंडल के और बिलासपुर रेल मंडल के थानों के निरीक्षण के दौरान जोन के आईजी विभिन्न पिकनिक स्पॉट की भी सैर कर चुके है.